MBD WEB NEWS

‘पंजाबी नहीं आती’ कहना पड़ा भारी;अमृतसर के डाकघर कर्मचारी का हुआ तबादला; हिंदी बोलने पर हुआ था विवाद

‘पंजाबी नहीं आती’ कहना पड़ा भारी;अमृतसर के डाकघर कर्मचारी का हुआ तबादला; हिंदी बोलने पर हुआ था विवाद

अमृतसर : गुरु नगरी अमृतसर के एक डाकघर में भाषा को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। डाकघर में तैनात एक अधिकारी का पंजाबी न बोल पाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उक्त कर्मचारी का तबादला कर दिया है। दरअसल, वीडियो में कर्मचारी एक ग्राहक से हिंदी में बात करता नजर आ रहा था, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई थी और पंजाबी में बात करने का दबाव बनाया था।

अमृतसर डाकघर डिवीजन के सुपरिंटेंडेंट प्रवीण प्रसून ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टल असिस्टेंट विशाल सिंह का दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले 4 साल से अमृतसर डाकघर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा था, जिसके चलते यह प्रशासनिक कदम उठाया गया।

सुपरिंटेंडेंट प्रवीण प्रसून ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि डाक विभाग में कई कर्मचारी दूसरे राज्यों से भर्ती होकर आते हैं। उनकी चयन प्रक्रिया में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की जानकारी ही मुख्य आधार होती है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पंजाब में पब्लिक डीलिंग के दौरान स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, भविष्य में ऐसी असहज स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए अब डाकघर के कर्मचारियों को पंजाबी पढ़ने और बोलने की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को आसानी से समझ सकें और उनका समाधान कर सकें।

अधिकारी ने वायरल वीडियो के संदर्भ में यह भी कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी का ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाना और उसे वायरल करना सही नहीं है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ समय से सरकारी और निजी संस्थानों में पंजाबी भाषा के उपयोग को लेकर मुहिम तेज है।