MBD WEB NEWS

NEET UG 2025 के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन , 4 मई को होगा एग्जाम,  जानें पूरी डिटेल…

NEET UG 2025 के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन , 4 मई को होगा एग्जाम,  जानें पूरी डिटेल…

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG-2025 की रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. छात्र वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

 

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 4 मई को होगा एग्जाम, यहां जानें हर डिटेल

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG-2025 की रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. छात्र वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 7 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.परीक्षा 4 मई को होगी.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  1. नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. NEET UG 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें.
  3. नए रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी फिल करने के बाद सबमिट करें.
  4. लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिलने के बाद एप्लीकेशन को पूरा करें.
  5. तय प्रारूप में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  6. ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद प्रिंटआउट लें.

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल कैटेगरी: 1700 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस और ओबीसी: 1600 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर: 1000 रुपये
  • विदेशी सेंटर के लिए: 9500 रुपये
  • परीक्षा: 180 मिनट
  • परीक्षा का समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
  • रिजल्ट: 14 जून 2025 (संभावित)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • एज लिमिट: उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है.
  • एजुकेशन: 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी के साथ) पास होना जरूरी है.

एग्जाम पैटर्न

  • 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें
  • फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 45, बायोलॉजी (Botany and Zoology) के 90 प्रश्न होंगे.
  • कुल नंबर: 720
  • हर सही उत्तर के लिए 4 नंबर मिलेंगे. जबकि गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।