MBD WEB NEWS

Air India ने न्यूयॉर्क और नेवार्क को जानें वाली सभी उड़ानें की रद्द, 25-26 जनवरी के लिए जारी हुई एडवाइजरी

Air India ने न्यूयॉर्क और नेवार्क को जानें वाली सभी उड़ानें की रद्द, 25-26 जनवरी के लिए जारी हुई एडवाइजरी

नई दिल्ली : अमेरिका में आने वाले ऐतिहासिक और भीषण विंटर स्टॉर्म (बर्फीले तूफान) के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। एयरलाइन ने 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कदम यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। एयरलाइन ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, विशेषकर न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पड़ने की प्रबल संभावना है, जिससे हवाई यातायात संचालन पर गंभीर असर पड़ सकता है।

करोड़ों लोगों पर तूफान का खतरा, अन्य एयरलाइंस भी प्रभावित

अमेरिका इस समय एक रिकॉर्ड तोड़ विंटर स्टॉर्म की चपेट में है, जिसका असर सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक देखने को मिल रहा है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने गंभीर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान करोड़ों लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और खतरनाक ठंड के कारण स्थिति बेहद नाजुक हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि कई इलाकों में सड़कें बंद हो सकती हैं, बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है और यातायात पूरी तरह से थम सकता है। यही कारण है कि एयर इंडिया के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी प्रभावित इलाकों के लिए अपनी सेवाएं या तो सीमित कर दी हैं या रद्द कर दी हैं।

ट्रंप ने FEMA को किया अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील

इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान जारी कर प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रपति ने बताया कि संघीय और स्थानीय एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने आम लोगों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और आधिकारिक मौसम अपडेट पर नजर रखें। एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट स्टेटस की जानकारी के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सपोर्ट के संपर्क में रहें।