MBD WEB NEWS

पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी पर बनेगा कानून, कमेटी विधानसभा को सौंपेगी रिपोर्ट; 10 लाख जुर्माने और आजीवन कारावास का प्रावधान

पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी पर बनेगा कानून, कमेटी विधानसभा को सौंपेगी रिपोर्ट; 10 लाख जुर्माने और आजीवन कारावास का प्रावधान

चंडीगढ़ : पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी पर जल्द ही कानून बनेगा। इस संबंध में विधानसभा द्वारा बनाई गई कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जॉइंट सेक्रेटरी बलतेज पन्नू ने दी है। बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने सरकार से कहा है कि बेअदबी करने वालों पर सख्त कानून बनाया जाए।

Punjab to soon enact law on sacrilege, committee to submit report to Assembly : AAP के जॉइंट सेक्रेटरी पन्नू ने कहा कि, हमारी सरकार इस मामले को लेकर शुरू से ही गंभीर है। साथ ही बेअदबी पर राज्य का अपना कानून जल्दी ही पेश किया जाएगा। यह बिल 15 जुलाई को पेश हुआ था, जिसके छह महीने 15 जनवरी को पूरे हो रहे हैं।

बता दें कि, 15 जुलाई 2025 को पंजाब सरकार ने बेअदबी रोकने के लिए नया विधेयक तैयार किया। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी और विधानसभा में पेश किया। इसमें प्रावधान के तहत दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा होगी। इस प्रस्ताव को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया है। कमेटी में सभी दलों के लोग शामिल है। सभी लोगों से राय लेने के बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा।