MBD WEB NEWS

पंजाब- हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज बारिश,गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी

पंजाब- हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज बारिश,गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी..

 

नई दिल्ली- दिल्ली–एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने अचानक अपना रुख बदल लिया है। बवाना, नरेला, रोहिणी से लेकर बहादुरगढ़, रोहतक और कोटपूतली तक तेज झोंकेदार हवाएं चल रही हैं। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। आने वाले कुछ घंटे मौसम के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं।

इन इलाकों में दिख रहा तेज हवाओं का असर
दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़ और द्वारका समेत एनसीआर के बहादुरगढ़ में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है।
हरियाणा के रोहतक, झज्जर, फरुखनगर, महेंद्रगढ़, नारनौल और राजस्थान के कोटपूतली में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। सुबह से दोपहर के बीच हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में एक-दो तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। गरज के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। दोपहर के समय कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं शाम के वक्त हल्की धुंध भी छा सकती है।

नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में मौसम का हाल
एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 23 जनवरी 2026 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है। इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव
उत्तर-पश्चिम भारत में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। वहीं, उसके बाद अगले चार दिनों में फिर से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

सेंट्रल इंडिया की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान में पहले 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों में 3 से 4 डिग्री की गिरावट और फिर अगले दो दिनों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।