जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए मेडिकल चेकअप कैंप में 328 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
MBD NEWS (सुमेश शर्मा) जालंधर, 23 दिसंबर: जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दशमेश नगर जालंधर में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 328 मरीजों का मेडिकल चेकअप किया गया।
इसके अलावा 64 व्यक्तियों के एक्स-रे, 97 व्यक्तियों की शुगर संबंधी जांच और 100 के एच.आई.वी. टेस्ट किए गए। कैंप के दौरान सभी मरीजों को दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। कैंप का उद्घाटन सी.एम.एफ.ओ. नवदीप सिंह द्वारा किया गया।
जिला टी.बी. अधिकारी डा. रितू और सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी डा. सुरजीत लाल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिला टी.बी. अधिकारी ने कैंप में मौजूद मरीजों को टी.बी. रोग के लक्षणों, इलाज और इससे बचाव संबंधी जागरूक किया।
इस मौके पर डा. केवल कृष्ण, डा. मानव मिड्डा, डा. अनुराग, मिस राविया स्टेट टी.बी. कोऑर्डिनेटर, अंकिता, राकेश कुमार एडवोकेट, नेक राम, शीनू, सुनील कुमार और इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे।











