MBD WEB NEWS

चाइना डोर ने फिर भरपाया कहर; छात्र का कटा गला, अस्पताल में हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

 चाइना डोर ने फिर भरपाया कहर; छात्र का कटा गला, अस्पताल में हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

सरकारी तंत्र अपने बड़े बड़े दावों में एक बार से फिसड्डी साबित होता नजर आया है चायना डोर पर लगाम लगाने की कोशिशें नाकाम साबित हुई

लुधियाना- पंजाब के लुधियाना जिले में प्रतिबंधित चाइना डोर की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को समराला क्षेत्र में उस समय हुआ, जब छात्र अपने चचेरे भाई के साथ स्कूल से घर लौट रहा था।

मृतक की पहचान रौले गांव निवासी तरणजोत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तरणजोत अपने ताया के बेटे प्रभजोत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्री-बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहा था। दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से निकलने के कुछ ही समय बाद, समराला बाइपास के पास अचानक सड़क पर चाइना डोर आ गई, जो तरणजोत के गले में फंस गई। इससे उसका गला गंभीर रूप से कट गया।

हादसे के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया। आक्रोशित लोगों ने लुधियाना–चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि समराला क्षेत्र में खुलेआम चाइना डोर की बिक्री हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।

परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते प्रतिबंधित डोर की बिक्री पर सख्ती की जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में चाइना डोर के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री व आपूर्ति से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले तरणजोत की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।