उत्तराखंड – कश्मीर में भारी बर्फबारी , भारी हिमपात से हिमाचल की 535 सड़कें बंद; मनाली-शिमला में लंबा जाम; श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द
शिमला : जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। एक तरफ पर्यटक इस खूबसूरत नज़ारे का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में दो से तीन फुट तक बर्फ जमने से सभी जरूरी सेवाएं बाधित हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में करीब एक फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जबकि ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग दो से तीन फुट बर्फ गिरने से हालात और बिगड़ गए हैं। भूस्खलन, पेड़ गिरने और भारी बर्फ जमने की वजह से हाईवे और लिंक रोड समेत कई सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है। वहीं, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण चार नेशनल हाईवे सहित 535 सड़कें बंद हो गई हैं। बर्फ हटाने का काम बड़े पैमाने पर जारी है।
भारी बारिश और बर्फबारी के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) बंद कर दिया गया, वहीं उधमपुर के जखानी चौक पर भी आवाजाही रोक दी गई। बारामूला, बडगाम और रामबन के पहाड़ी रिसॉर्ट शहर बटोटे में भी भारी बर्फबारी हुई, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर से ढक गया। बर्फबारी की वजह से हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई। श्रीनगर एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस ने कई उड़ानों को अस्थायी रूप से सस्पेंड और कैंसिल करने की घोषणा की है।
श्रीनगर एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को सलाह दी है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर NOTAM लागू होने और श्रीनगर में खराब मौसम के कारण कुछ फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट की लेटेस्ट स्थिति जांचने की हिदायत दी गई है।
रामगढ़-मुक्तेश्वर और धनाचूली बैंड इलाकों में फंसे वाहनों और यात्रियों को बचाया जा रहा है। टीमों ने JCB मशीन का उपयोग कर सड़क से बर्फ हटाई और लगभग 20 से 25 गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।









