वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट…
भोपाल- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर खेतों में जा गिरा और जलकर खाक हो गया है। हालांकि, फाइटर प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वायुसेना ने हादसे की वजह सिस्टम में खराबी आने को बताया है।
विमान के क्रैश होने से पहले दोनों पायलटों ने खुद को विमान से इजेक्ट (झटके से बाहर निकलना) कर लिया था। जिसकी वजह से दोनों पायलट सुरक्षित रहे, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें ले जाने के लिए मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा, जिसके बाद दोनों को ग्वालियर ले जाया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल दोनों पायलटों को वहां से दूर करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षा अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है, साथ ही अधिक जानकारी का इंतजार है।









