MBD WEB NEWS

बड़ा सड़क हादसा; जानें किस जगह पर टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई , 8 लोगों की दर्दनाक मौत

 बड़ा सड़क हादसा; जानें किस जगह पर टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई , 8 लोगों की दर्दनाक मौत

 

 

जयपुर- राजस्थान के जयपुर के दूदू में NH-48 मोखमपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस का टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकरा गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी में सामने आया है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। ईको कार इसी बस के पास चल रही थी। इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया और रोडवेज बस ईको कार में घुस गई। हादसे में ईको कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए।

एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बस की टक्कर से ईको कार बुरी तरह पिचक गई। उसके अंदर बैठे सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी हुई। हादसे में जान गवाने वालों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।